White तुम्हारी तारीफों के लफ्ज़ जब कम पड़ जाए तुम मेरी खामोशी को सुन लेना प्यार तुमसे कितना है ये जब मैं कह ना सकूं तुम मेरी दिल की धड़कनें सुन लेना कुछ चुभ भी जाए मेरी बात अगर तुम्हे तो बे झिझक मुझसे कह देना ये फासले कितने भी हो हमारे दरमियान हमेशा मेरे दिल में रह लेना ©Ankit Rathi #love_shayari far and apart but still connected by hearts ❤️