खाना बर्बाद करने से पहले एक बार ये जरूर सोंच लीजिए कभी, कुछ लोग एक निवाले के लिए तरस रहे होंगे कहीं । हाँ! हमारे लिए पेट से ज्यादा, ना खाने का इरादा, बड़े लोगों का दिखावा हो सकता है, मगर कुछ लोग हैं जिनके लिए भर पेट भोजन किसी जन्नत से कम नहीं और जिंदगी से भी ज्यादा होता है। ना भूलें 🙏🙏🙏 नही समझते लोग😔😔😔 #Foodwasting#avoid#rimjhimkashyap vishal kumar salvi Medico writer👩⚕️✍️ ✍️sk मौर्यवंशी...1920🇮🇳