Nojoto: Largest Storytelling Platform

!! वादों का जनाज़ा !! वादे ....जो पूरे न हो सके,

!! वादों का जनाज़ा !!

वादे ....जो पूरे न हो सके, कुछ तुमने किये.... तो कुछ मैंने किये थे ।।

वादे..... जो मुकम्मल न हो सके, कभी वक़्त की कमी रही.. तो कभी खुद बहुत रफ़्तार में रहे ।।

वादे... जो वफ़ा न कर सके, कभी रिश्तों की पैरवी थी.. तो कभी खुद रिश्तों से परे थे ।।

वादे ... जो अपना वजूद न पा सके, कभी जज़्बातों में बह गए.. तो कभी उनको ही भूल गए ।।

वादे... जो कभी अपने न हो सके, कभी एहसासों के साथ थे.. तो कभी एहसास ही साथ नही थे ।।

वादे... जो फ़ौलाद न हो सके, कभी खुद के लिए टूटे.. तो कभी किसी रिश्ते के लिए ।।

वादे... जो दम भर भी न जी सके, कभी आँसूओं में बहे.. तो कभी पन्नों पर स्याही बन बिखर गए ।।

©Ek dil ka ehsaas.... #Wadon #Ka #janaza 
#nojotohindi #Nojoto Rakesh Srivastava gaTTubaba Lalit Saxena udass Afzal Khan Anuradha Sharma