जैसी बनाना चाहो वैसी बन जाती है जिंदगी हर साँचे में खुद को ढालना चाहो वैसी ढल जाती है जिंदगी कभी धूप तो कभी छांव है जिंदगी गर चलना आए धूप में नंगे पांव तो वो है जिंदगी कभी गम कभी खुशी है जिंदगी रोते को हँसाना और हँसाते को रुलाना भी है जिंदगी पा लेना ही सब कुछ तो नही है जिंदगी किसी को जीवन देना भी तो है जिंदगी मौत से तो कई गुना बेहतर है जिंदगी हर पल कुछ नया सिखाती है जिंदगी जिसे समझ मे आ गया वो जी गया जिंदगी जिसे जीना नही आया वो क्या ख़ाक समझेगा जिंदगी आप जैसा भी बनाना चाहो वैसे ही बन जाती है जिंदगी।जिंदगी को खुशनुमा बनाना आपके हाथ मे है सुख और दुःख तो धूप और छाव की तरह आते है आपको हर हाल में चलना आना चाहिए।हरपल हर मोड़ पर हमे जिंदगी में कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है जिसे हर परिस्थिति में चलना आता है और सम्भलना आता है तो समझो उसे जीना आ गया जिंदगी का नाम ही चलते रहना है अंतिम साँस तक ।एक जिंदगी ही है जिसमे आपको हर तरह के अनुभव होते है #जिंदगी #अनुभव#सिखाती #धूप #life#हरपल #nojotohindi #thoughts #positive #सोच