Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे हर खुशी में शामिल है, तू । मेरे आंखों की नमी

मेरे हर खुशी में शामिल है, तू ।
मेरे आंखों की नमी तो,होंठो की मुस्कान है तू
          दूरियां है दरम्यान,पर दिल के बहुत पास है तू
          जितना मैं कह भी न सकती,उतना खास है तू
मेरे टूटते हर उम्मीद के आस का विश्वास है तू
मेरी जान है बसती तुझमे मेरी बना पहचान है तू
              मेरी शान है तुझसे मेरा स्वाभिमान-अभिमान है तू
              मेरे अंधेरे जीवन मे साथी जलता एक चिराग़ है तू
और ख़ुदा से क्या मांगू जब बिन मांगे ही पाया है तुझको
ख़ुदा से बस अरदास यही है हर जन्म रहे मेरे साथ ही तू #srishti1305 #love #nojoto
मेरे हर खुशी में शामिल है, तू ।
मेरे आंखों की नमी तो,होंठो की मुस्कान है तू
          दूरियां है दरम्यान,पर दिल के बहुत पास है तू
          जितना मैं कह भी न सकती,उतना खास है तू
मेरे टूटते हर उम्मीद के आस का विश्वास है तू
मेरी जान है बसती तुझमे मेरी बना पहचान है तू
              मेरी शान है तुझसे मेरा स्वाभिमान-अभिमान है तू
              मेरे अंधेरे जीवन मे साथी जलता एक चिराग़ है तू
और ख़ुदा से क्या मांगू जब बिन मांगे ही पाया है तुझको
ख़ुदा से बस अरदास यही है हर जन्म रहे मेरे साथ ही तू #srishti1305 #love #nojoto
srishtisingh8744

Srishti Singh

New Creator
streak icon1