Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज आपने मुझे प्यार से अपनी गोदी में उठाया है, कल म

आज आपने मुझे प्यार से अपनी गोदी में उठाया है,
कल मैं आपका नाम आसमांँ पर लिख कर दिखाऊंँगी,
चलूंँगी जिंदगी भर सदा आपके ही बताए रास्ते पर
राहों की मुश्किलों से कभी भी नहीं घबराऊंँगी।

मेरी ख्वाहिशें पूरी करने की खातिर आपने 
हमेशा ही अपनी ख्वाहिशें कुर्बान की हैं,
छोडूंगी ना साथ आपका कभी किसी मोड़ पर 
जिंदगी भर मैं भी सारे फर्ज निभाऊँगी। ❤❤पितृ दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें ❤❤

🌹  आईए आज इस अवसर पर इस सुन्दर से wallpaper को अपनी भावनाओं से पिरो कर साँझा करें। 

🌹 यह रचना प्रतियोगिता के अंतर्गत नहीं है I 

🌹 इसको लिखने के लिए कोई भी शब्द सीमा नहीं ।
आज आपने मुझे प्यार से अपनी गोदी में उठाया है,
कल मैं आपका नाम आसमांँ पर लिख कर दिखाऊंँगी,
चलूंँगी जिंदगी भर सदा आपके ही बताए रास्ते पर
राहों की मुश्किलों से कभी भी नहीं घबराऊंँगी।

मेरी ख्वाहिशें पूरी करने की खातिर आपने 
हमेशा ही अपनी ख्वाहिशें कुर्बान की हैं,
छोडूंगी ना साथ आपका कभी किसी मोड़ पर 
जिंदगी भर मैं भी सारे फर्ज निभाऊँगी। ❤❤पितृ दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें ❤❤

🌹  आईए आज इस अवसर पर इस सुन्दर से wallpaper को अपनी भावनाओं से पिरो कर साँझा करें। 

🌹 यह रचना प्रतियोगिता के अंतर्गत नहीं है I 

🌹 इसको लिखने के लिए कोई भी शब्द सीमा नहीं ।