तुमने पूरे बदन को नोंचा मेरे, पैसे दिये, तवायफ़ नाम दिया। लालच ने ज़मीर को नोचा तेरे, पैसे दिये, इज्ज़तदार नाम दिया। काले दिल और तन पे सफेद लिबास, इज़्ज़त्दार लोगों की निशानी होती है। तवायफों के घर जाने के शौक़ीन लोग, दुकानों में बेइमानी का कोठा रखते है। इस समाज़ के कथित बुद्धिजीवियों का असल चेहरा है ये। खुद में झाँक के देखिये, तवायफ़ ज्यादा इज्जतदार लगेगी। आपका अपना,