Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूर मत जा, बहुत कुछ सहना है अभी, खफा मत हो , बहुत

दूर मत जा, बहुत कुछ सहना है अभी,
खफा मत हो , बहुत कुछ कहना है अभी !!

परवाना तो नहीं, पर तेरे हुस्न पे जलना है अभी,
शराबी तो नहीं, पर तेरे हुस्न का जाम पीना है अभी ,
भंवरा तो नहीं , पर तेरे हुस्न पे मंडरना है अभी,
कातिल तो नहीं, पर तेरे हुस्न के इल्जाम में फसना है अभी,
मजनू तो नहीं, पर तेरे हुस्न पे मरना है अभी !!

दूर मत जा, बहुत कुछ सहना है अभी,
खफा मत हो , बहुत कुछ कहना है अभी !! #Akhiri_shabd #poet #poetry #writer #mytwoliners
दूर मत जा, बहुत कुछ सहना है अभी,
खफा मत हो , बहुत कुछ कहना है अभी !!

परवाना तो नहीं, पर तेरे हुस्न पे जलना है अभी,
शराबी तो नहीं, पर तेरे हुस्न का जाम पीना है अभी ,
भंवरा तो नहीं , पर तेरे हुस्न पे मंडरना है अभी,
कातिल तो नहीं, पर तेरे हुस्न के इल्जाम में फसना है अभी,
मजनू तो नहीं, पर तेरे हुस्न पे मरना है अभी !!

दूर मत जा, बहुत कुछ सहना है अभी,
खफा मत हो , बहुत कुछ कहना है अभी !! #Akhiri_shabd #poet #poetry #writer #mytwoliners
mohitchawla2609

Mohit Chawla

New Creator