हर तस्वीर कुछ कहती हैं, कुछ यादे कुछ वाद, याद दिलाती है, कुछ दोस्त पुराने, कुछ रिश्ते सुहाने, हर सुनहरा पल कैद कर लेती है, हर तस्वीर कुछ कहती हैं, याद दिलाती है भुला हुआ लम्हा, कभी दर्द पुराने कभी साथ पुराने, याद दिला जाती है, हर लम्हे पुराने, क्योंकी... हर तस्वीर कुछ कहती हैं! तस्वीर #WorldPhotographyDay