धृतराष्ट्र, तुम जैसे ज्येष्ठ पिता घर - घर में हो जाएँ तो हर घर में प्रतिदिन, प्रतिक्षण महाभारत घटता रहेगा! क्या कंस और शकुनि मामा की तरह ज्येष्ठ पिता धृतराष्ट्र भी एक प्रतीक बन जाए रिश्तों के प्रति निर्ममता का अपने रक्त संबंध के प्रति अंध स्वार्थ का! तुम्हारे अंधे पुत्र मोह ने सभी पांडवों और कौरवों के जीवन को अँधेरे में भटकने को छोड़ दिया विदुर और कृष्ण ने संभव्य मार्ग खोजे और षड्यंत्रों का, कुटिलताओं का पटाक्षेप हुआ!! #धृतराष्ट्र #09. 05.20