क्या लड़की होना पाप था उसका, नहीं तो.. क्या कसूर कपडों का था उसके, नहीं तो.. क्या अंधेरी रात में निकली थी वो घर से, नहीं तो.. क्या उम्र उसकी वजह थी, नहीं तो.. क्या उसने था उन्हें बुलाया, नहीं तो.. तो कसूर फिर क्यों उसका बताया, तो शर्मसार फिर क्यों उसका परिवार था हुआ, क्या वो ये सब चाहती थी, नहीं तो.. कुछ एक्सप्रेशन्स देखने में छोटे से होते हैं मगर उनकी रेंज बहुत होती है। ऐसा ही एक कहन है - नहीं तो... #नहींतो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi