खून के रिश्तो से अपनों के अपनेपन से अलग होती है दोस्ती परायों को अपना बनाती है दोस्ती दोस्ती ना हो तो अधूरी है जिंदगी जिंदगी को रंगों से सजाती है दोस्ती गम और खुशी में दोस्तों का साथ नहीं छोड़ती दोस्ती स्वार्थ से परे है सच्ची दोस्ती क्या ऊंचा क्या नीचा नहीं विचारती दोस्ती दोस्ती में सब कुछ लूट जाता है दोस्तों का बुरा नहीं सोचती दोस्ती दोस्तों पर मर मिटने का नाम है दोस्ती खून के रिश्ते से अपने के अपनेपन से अलग होती है दोस्ती Friendship