Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने कितने वादे वो करती रही एक तक तो बदस्तूर निभा

जाने कितने वादे वो करती रही
एक तक तो बदस्तूर निभा न सकी
केवल एक ही वादा करके आया था
जिसकी खातिर आज तक उसे मुड़कर न देखा
आज भी ये धड़कन उसे पुकारती है
हर सांस पर कभी जिसका नाम लिखा था
दिल-ए-दस्तूर कहता है
जरा चुप ही रहने को इन्हें
कि कहि दिल-ए-तमन्ना बदनाम न हो जाए 

--Anjali(Ro.L.I) #anjalirajput #anjalisinghrajput
जाने कितने वादे वो करती रही
एक तक तो बदस्तूर निभा न सकी
केवल एक ही वादा करके आया था
जिसकी खातिर आज तक उसे मुड़कर न देखा
आज भी ये धड़कन उसे पुकारती है
हर सांस पर कभी जिसका नाम लिखा था
दिल-ए-दस्तूर कहता है
जरा चुप ही रहने को इन्हें
कि कहि दिल-ए-तमन्ना बदनाम न हो जाए 

--Anjali(Ro.L.I) #anjalirajput #anjalisinghrajput