माना एक गलती थी मेरी मगर तुम तो गलतियो का पहाड़ कर बेठे, माना जो वादे किये थे तुमने उन्हि से अब तुम इन्कार कर बेठे, अच्छा बताओ याद है तुम्हे वो हमारी नोक झोंक खेर छोड़ो तुम तो किसी ओर से प्यार करके इश्क़ को ही बद्नाम कर बेठे। -----dil.ki.aawaj----- #hindiwriting #shayri #mohabbat #hindipoems #shayaris #hindilines #hindiwriter #sadshayari #writer #dil_ki_aawaj_nrj