सियार खच्चर गधे की यारी अक्सर पड़ती है शेर पर भारी फ़ेसबुकिया प्रेम के चक्कर में हैं सातवें आसमान पर ब्रम्हचारी लगे हैं सुर्खाव के पर जोड़ों को ट्रेंड में हैं आजकल मुए व्यभिचारी सब्जबाग दिखाकर के जनता को बन चुके हैं राजा कुछ व्यापारी हजामत बनाकर निकल लिए देनदार हेकड़ी निकल गयी सरकार की सारी घर से बाहर निकली इक चिड़िया डरी सहमी रहती है अक्सर बेचारी इंसानियत के यहाँ पड़ गए लाले हर तरफ छा गए हैं अत्याचारी सौ बातों की एक बात है ये भी है बंधू पुरुषों से आगे है आज की नारी सठिया गया है युवा देश का टिक-टॉक है जब से जनहित में जारी.. ©KaushalAlmora सोचा कि कुछ मुहावरे आज़मा लिए जाएं🤑 #lifeआजकल #रोजकाडोजwithkaushalalmora #मुहावरे #yqdidi #yqbaba #poetry #shayari