'तू' कारण है... मेरी लेखनी का अंतर्मन की अभिव्यक्ति का मानसिक उथल-पुथल का वैचारिक ऊहापोह का..! 'तू' कारण है... मेरे धीर गंभीर हो जाने का सब से अलग खुद में खो जाने का खुद को खोजने में रात दिन बिताने का...! 'तू' कारण है... जीवन में एक कमी का पूरी न होने वाली उम्मीद का हर पल की बेचैनी का...! 'तू' कारण है... मेरे चेहरे की झूठी मुस्कान का सबको खुश दिखायी देने के अभिनय का मेरी मन की रिक्तता का...! 'तू' कारण है... मर चुके मन में प्राणों के संचरण का आशा का दामन थामे रहने का खुद को झूठी तसल्ली देने का...! 'तू' कारण है... मुझे मुझसे ही मिला देने का "मैं जो अब हूँ"...उस "मैं" के हो जाने का....!! Muनेश..Meरी✍️🌹 तू कारण है... #तूकारणहै #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi