चल एक दूजे को, हम कुछ यूं हो जाए, मैं तुझको ज़रूरी, तू मुझको लाज़मी हो जाए !! तेरा मेरा किस्सा हो अधूरा, एक दूजे के बिन, चल फ़साना अपना, कुछ ऐसा कर जाए !! गर फिर भी कोई मुक़ाम ना हासिल हो, मोहब्बत का, अरे इतना तो हो, के अफ़साने सुनहरे कुछ दर्ज हो जाए !! हमारा एक होना, ना होना, बेशक़ रब की मर्ज़ी हो, अपनी कोशिश तो ज़रा, शिद्दत से कि जाए !! ©Bhushan Rao...✍️ #Couple #Nojotoclub Amita Tiwari Sudha Tripathi