Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक याद है तेरी जो इस दिल से कभी जाती नहीं , ओर




एक याद है तेरी जो इस दिल से कभी जाती नहीं ,
ओर एक तू है जो बेचेनी मेरी समझ पाती नहीं ।

मोहब्बत तो तुझको भी है हमसे  जानते है हम ,
पर जाने क्यों मोहब्बत को अपनी तू हमसे बयां कर पाती नहीं ।

क्या डरती है हमें खोने के डर से ,
या मज़बूरी है कोई जो हमसे तू कुछ कह पाती नहीं ।

वो बात  कभी जो हम कह न सके वो बात हम तुमसे कहते है ,
कि तेरी कोई भी बात इस दिल को कभी भूल पाती नहीं ।

एक याद है तेरी जो इस दिल से कभी जाती नहीं ,
ओर एक तू है जो बेचेनी मेरी समझ पाती नहीं ।
      हर त्योहार से जुड़ी होती हैं कुछ अटूट यादें।
#एकयाद #collab #yqdidi
#cinemagraph   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #shabdanchal



एक याद है तेरी जो इस दिल से कभी जाती नहीं ,
ओर एक तू है जो बेचेनी मेरी समझ पाती नहीं ।

मोहब्बत तो तुझको भी है हमसे  जानते है हम ,
पर जाने क्यों मोहब्बत को अपनी तू हमसे बयां कर पाती नहीं ।

क्या डरती है हमें खोने के डर से ,
या मज़बूरी है कोई जो हमसे तू कुछ कह पाती नहीं ।

वो बात  कभी जो हम कह न सके वो बात हम तुमसे कहते है ,
कि तेरी कोई भी बात इस दिल को कभी भूल पाती नहीं ।

एक याद है तेरी जो इस दिल से कभी जाती नहीं ,
ओर एक तू है जो बेचेनी मेरी समझ पाती नहीं ।
      हर त्योहार से जुड़ी होती हैं कुछ अटूट यादें।
#एकयाद #collab #yqdidi
#cinemagraph   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #shabdanchal