#RIPPriyankaReddy माँ शादी मत कर मेरी में औलाद नहीँ होने दूंगा, माँ आज मान ले बात मेरी फिर ये दर्द नहीं सहना होगा इस झूठे समाज से हमें मदद् को नहीं कहना होगा माँ आगे मर्जी तेरी माँ शादी मत कर मेरी। गर माँ बेटी घर में आयेगी हर पल डर में मरना होगा वो मांगेगी आजादी जब तो उससे भी लङना होगा वो भी सोचेगी खुदगर्ज़ी मेरी माँ शादी मत कर मेरी। माँ आजादी दूंगा तो,वो बाहर भी तो जायेगी पता नहीं किन भेड़ियों की वो नजरों में चढ़ जायेगी कुत्ते से फ़ितरत वाला जब कोई उसके पीछे जायेगा सोच तू माँ खुद ही उसका बाप कैसे जी पायेगा समझता हूँ में भी माँ तकलीफ तेरी पर माँ शादी मत कर मेरी। माँ क्या तू चाहती है पोती तेरी अधनंग्न अवस्था में पाये कसाईयों के हाथों वो टुकड़े टुकड़े काटी जाये फिर कोई पुलिस की गाङी उसको लेकर घर पर आये माँ तू ही बतला मुझको ये सब कुछ में कैसे सह पाउंगा गर लाडो को कुछ होगा तो जीतेजी मर जाऊंगा इस बर्बर दुनिया के बीच भंवर में क्यूँ उसको मैं लाउंगा बस यही तमन्ना है मेरी माँ शादी मत कर मेरी।। #PriyankaReddy #Twinkle