मेरे आँगन से तेरा आँगन भले दूर हो है तो मगर एक ही धरती पर एक ही सूरज तुझे भी और मुझे भी प्रकाश से ऊर्जावान करता है एक ही चाँद मुझे भी और तुझे भी यादों की शीतलता देता है दूर रह कर ही सही यादों के झरोखों से वर्षों से एक बनाए रखा है # यादों का झरोखा #यादों_की_कलम_से #yourquotebaba #yourquotedidi #yopowrimo