ख़ुश्क हैं दिल आजकल ख़ुश्क हैं ज़ज्बात सच्चे इश्क़ की अब होती है सिर्फ़ बात ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़ुश्क" "KHushk" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सूखा हुआ, झुलसा हुआ, मुरझाया हुआ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है arid, dry, cynic, bare, plain. अब तक आप अपनी रचनाओं में सूखा हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़ुश्क का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मैं ने अपनी ख़ुश्क आँखों से लहू छलका दिया इक समुंदर कह रहा था मुझ को पानी चाहिए