Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे साथ बिताया हर पल एक जिदंगी है। आ गए हम,बहुत

तेरे साथ बिताया हर पल एक जिदंगी है।


आ गए हम,बहुत दूर आ गए हम,
अभी और दूर जाना है।
बातों की गहराई में,
ख्याबों की रुहानियत में,
आ गए हम,बहुत दूर आ गए हम,
अभी और दूर जाना है।
सुबह की चहक में,
शाम की मधुरिमा में,
बरखा की ठंडक में,
बसंत की ताजगी में,
आ गए हम,बहुत दूर आ गए हम,
अभी और दूर जाना है।
सफर बहुत बाकी है,
लम्हें अभी जारी है,
काले बादलों की छांव में,
रिश्ते की ज्योति अभी भी उज्ज्वलित है।
आ गए हम,बहुत दूर आ गए हम,
अभी और दूर जाना है।

©Ankit verma 'utkarsh' #Hriday 5th anniversary shivykarsh ❤️🧿🧿Riya Anupriya zarina Martin khubsurat gudiya
तेरे साथ बिताया हर पल एक जिदंगी है।


आ गए हम,बहुत दूर आ गए हम,
अभी और दूर जाना है।
बातों की गहराई में,
ख्याबों की रुहानियत में,
आ गए हम,बहुत दूर आ गए हम,
अभी और दूर जाना है।
सुबह की चहक में,
शाम की मधुरिमा में,
बरखा की ठंडक में,
बसंत की ताजगी में,
आ गए हम,बहुत दूर आ गए हम,
अभी और दूर जाना है।
सफर बहुत बाकी है,
लम्हें अभी जारी है,
काले बादलों की छांव में,
रिश्ते की ज्योति अभी भी उज्ज्वलित है।
आ गए हम,बहुत दूर आ गए हम,
अभी और दूर जाना है।

©Ankit verma 'utkarsh' #Hriday 5th anniversary shivykarsh ❤️🧿🧿Riya Anupriya zarina Martin khubsurat gudiya