Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी जुल्फों का वो हवा में लहरना, तेरे अधरों की ला

तेरी जुल्फों का वो हवा में लहरना,
तेरे अधरों की लाली का चमकना,
तेरी नज़रो से ब्रह्म श्री का चलना,
मेरे सीने को घायल करके लौटना।

गज़ब हो गया रे बाबा गज़ब हो गया।

तेरे चेहरे पे वो लटों का फिसलना,
तेरी आँखों मे काजल का चमकना,
तेरी पायल के घुंघरु का खनकना
मेरा,तेरे अधूरे प्यार को तरसना,

गज़ब हो गया रे बाबा गज़ब हो गया।

तेरे माथे पर लगी टिकुली का चमकना,
तेरे जूड़े  में  लगे  गजरे का महकना,
तेरे  आनन  की  वाणी का चहकना,
हमारे ह्रदय में तेरी तस्वीर का बनना

गज़ब हो गया रे बाबा गज़ब हो गया।

वो तेरा चोरी चोरी नज़रो से ताकना,
यूं हमारे दिल मे बार बार झांकना,
वो तेरा अपने  मुकाम तक पहुचना,
फिर हमें अकेला छोड़ के चले जाना,

गज़ब हो गया रे बाबा गज़ब हो गया तेरी जुल्फों का वो हवा में लहरना,
तेरे अधरों की लाली का चमकना,
तेरी नज़रो से ब्रह्म श्री का चलना,
मेरे सीने को घायल करके लौटना।

गज़ब हो गया रे बाबा गज़ब हो गया।

तेरे चेहरे पे वो लटों का फिसलना,
तेरी जुल्फों का वो हवा में लहरना,
तेरे अधरों की लाली का चमकना,
तेरी नज़रो से ब्रह्म श्री का चलना,
मेरे सीने को घायल करके लौटना।

गज़ब हो गया रे बाबा गज़ब हो गया।

तेरे चेहरे पे वो लटों का फिसलना,
तेरी आँखों मे काजल का चमकना,
तेरी पायल के घुंघरु का खनकना
मेरा,तेरे अधूरे प्यार को तरसना,

गज़ब हो गया रे बाबा गज़ब हो गया।

तेरे माथे पर लगी टिकुली का चमकना,
तेरे जूड़े  में  लगे  गजरे का महकना,
तेरे  आनन  की  वाणी का चहकना,
हमारे ह्रदय में तेरी तस्वीर का बनना

गज़ब हो गया रे बाबा गज़ब हो गया।

वो तेरा चोरी चोरी नज़रो से ताकना,
यूं हमारे दिल मे बार बार झांकना,
वो तेरा अपने  मुकाम तक पहुचना,
फिर हमें अकेला छोड़ के चले जाना,

गज़ब हो गया रे बाबा गज़ब हो गया तेरी जुल्फों का वो हवा में लहरना,
तेरे अधरों की लाली का चमकना,
तेरी नज़रो से ब्रह्म श्री का चलना,
मेरे सीने को घायल करके लौटना।

गज़ब हो गया रे बाबा गज़ब हो गया।

तेरे चेहरे पे वो लटों का फिसलना,