आत्मनिर्भर भारत ये आत्मनिर्भर का जो शोर मचाया हैं, सही मायने में क्या कोई इसे समझ पाया है, पहले ही कोरोना ने मुसीबतों का कोहराम मचाया हैं, और आपको लगता हैं ये आत्मनिर्भर होने का मौसम आया है, निष्ठुर होकर आपने जो ये आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाया हैं, क्या कभी ख़ुद पर भी आज़माया हैं। क्यों हर जगह गरीब पिसता है क्यों उसे ही दबाया है, मुसीबत में जब पनाह मांगी तो अपने ही घर से इन्हें भगाया है, भूख से बिलखते बच्चो ने तो पत्थर का दिल भी पिघलाया है, महसूस कर सकते हो तो करके देखों गरीबों को तुमनें कितना सताया हैं, घर पहुँचने की चाह में हर कोई दांडी यात्रा पर निकला है, उनकी दशा को देखकर मन बहुत घबराया है। और आपको लगता हैं आत्मनिर्भर होने का मौसम आया हैं। #आत्मनिर्भरभारत #नोजोटो✍🏻✍