Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्र का एक पड़ाव ऐसा होता है जहाँ पढ़ाई भी ज़रूरी है,

उम्र का एक पड़ाव ऐसा होता है
जहाँ पढ़ाई भी ज़रूरी है,
और प्रेम भी होता है।
उगते सूर्य से पूर्व उठना ,
और परिश्रम में रैन होता है।।
निर्भर यह करता है,
हम क्या और कैसे चुनते हैं।
जीवन कौशल की दुशाला
हम किस ढंग से बुनते हैं।।
हमारे संगत हमारे व्यवहार,
हमारे नियम संयम और तार्किक विचार।
आज का निर्णय है कल का परिणाम
बनना है प्रेरणा या होना है गुमनाम।।
लक्ष्य से प्रेम कर उड़ान भरनी है
या किसी के आँखों मे खोकर
ज़िन्दगी निष्काम करनी है
ले सीमित कार्य पंख का नहीं शेष होना है।
भर चील सी उड़ान प्रिय तुम्हें विशेष होना है।।

©गुरु GS
  #हिंदी #हिंदी_कविता #प्रेरक #विशेष #उम्र #प्रेम #पड़ाव #अध्ययन #जरूरी #गुरु