कहने को तो "अनगढ़" नाम से मशहूर है बहना लेखन में नजर आता है शिल्प सौंदर्य का पवित्र गहना शब्द-शब्द सुशोभित हो रहा अलौकिक कलाकारी से✍️ सृजन हो रहा कलम से रोज नए गूढ़ दिव्य विचारों का..🌿 धरती से लेकर अंबर तक सबको रंग डाला अपनी कलम से😊 कभी कृष्ण प्रेम में लीन मीरा तो कभी राधा के जैसे हुई दीवानी है "अनगढ़" लेखिका ने भी पावन हदय से कुछ कविताएंँ गढ़ी बड़ी सयानी है प्रभु के चरणों में भी कलम से इन्होंने दी है अपनी संपूर्ण और सर्वोच्च भागीदारी है "रघुकुल कुल-दीपक राम" नाम से सरल शब्दों में संपूर्ण रामायण इन्होंनें लिख डाली है 💐💐💐💐💐 🙏🙏🙏🙏🙏🍫🍫🍫😊 विचारों से परिपूर्ण है आपका लेखन बहना✍️✍️💫💫 आपको लिखना इतना आसान नहीं है शब्दों में..😊😊 आपके शब्दों में कहीं जीवन नजर आता है, तो कहीं उत्साह, तो कहीं संयम भी🙇 प्रत्येक रचना में उत्कृष्टता है, संपूर्णता है 😊🙏🙏 कलम आपकी यूंही चलती रहे✍️ ऐसी शुभकामनाएँ है हमारी 💐💐 स्वस्थ रहें, मस्त रहें ,आनंदित रहें और लिखते रहें 😊😊💫💫🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫