White ज़िन्दगी के चक्रव्यूह में फंस गया हूँ अपने ही जज़्बातों के बोझ के नीचे धंस गया हूँ इस कदर निभाई मेरे महबूब ने मोहब्बत मुझसे आज रोते - रोते अपनी बर्बादी पर हंस गया हूँ सुना हैं मोहब्बत विचारों को आबाद करती हैं हमको हर बंधन से आज़ाद करती हैं ज़हर सा अंदाज़ उनका , जो उतर गया पूरे जिस्म में ऐसा लगता मैं खुद को ही डंस गया हूँ आज कल इंसान ही इंसान के काम नहीं आता सिर्फ़ बेवफा होने पर भी किसी को आराम नहीं आता कर दी अपनी जान निसार उनके एक हुकुम पर ऐ मेरे खुदा मैं मोक्ष पाने के लिए भी तरस गया हूँ 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji #sad_quotes #Sethiji #26march #Trending #Bewafa #Zindagi #ishq #nojotohindi