Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां साहब बेटे भी घर छोड़ जाते हैं । वह अपनों के खा

हां साहब बेटे भी घर छोड़ जाते हैं ।
वह अपनों के खातिर अपनो से ही दूर होना ऐसे में बड़े दुख से आलम हो जाते है ,
घरवालों से कहना ठीक हूं और अंदर ही अंदर मरना सब कुछ सीख जाते हैं ,
हा साहेब.......................... जाते हैं ।

तकीये के बिना सोने में जिसे दिक्कत थी वह बिना चारपाई के ही सो जाते हैं ,
नखरों की ख्वाहिश में ऐसो आराम से रहने वाले अब हर किसी के 
साथ एडजस्ट हो जाते हैं ,
हा साहेब......................... जाते है ।

नई नवेली दुल्हन भाई ताऊ ताई के वह ख्वाब वह 
ख्वाब बन जाते हैं ,
वह माता पिता की डांट दोस्तों की बकबक सुनने 
को तरस जाते हैं ,
हा साहेब......................... जाते है ।

जिनके सो-सो नखरे खाने में थे वह कुछ भी खा जाते हैं ,
काम से तकिया ला में कभी कबार यूं ही भूखे सो जाते हैं ,
हा साहेब......................... जाते है ।
BY-NAME SUNSA KERAPA हां साहब बेटे भी घर छोड़ जाते हैं 

#बेटा #family #life #worker #love #wife #husband #bhaibahin #father #kalakaksh2.0 #poetry #quotes #nojoto #nojotohindi #nojotooffical
हां साहब बेटे भी घर छोड़ जाते हैं ।
वह अपनों के खातिर अपनो से ही दूर होना ऐसे में बड़े दुख से आलम हो जाते है ,
घरवालों से कहना ठीक हूं और अंदर ही अंदर मरना सब कुछ सीख जाते हैं ,
हा साहेब.......................... जाते हैं ।

तकीये के बिना सोने में जिसे दिक्कत थी वह बिना चारपाई के ही सो जाते हैं ,
नखरों की ख्वाहिश में ऐसो आराम से रहने वाले अब हर किसी के 
साथ एडजस्ट हो जाते हैं ,
हा साहेब......................... जाते है ।

नई नवेली दुल्हन भाई ताऊ ताई के वह ख्वाब वह 
ख्वाब बन जाते हैं ,
वह माता पिता की डांट दोस्तों की बकबक सुनने 
को तरस जाते हैं ,
हा साहेब......................... जाते है ।

जिनके सो-सो नखरे खाने में थे वह कुछ भी खा जाते हैं ,
काम से तकिया ला में कभी कबार यूं ही भूखे सो जाते हैं ,
हा साहेब......................... जाते है ।
BY-NAME SUNSA KERAPA हां साहब बेटे भी घर छोड़ जाते हैं 

#बेटा #family #life #worker #love #wife #husband #bhaibahin #father #kalakaksh2.0 #poetry #quotes #nojoto #nojotohindi #nojotooffical
sunsakerapa1165

Sunsa Kerapa

New Creator