Nojoto: Largest Storytelling Platform

घर से भागी हुई लड़की अक्सर चुरा ले जाती है लड़कियो

घर से भागी हुई लड़की
अक्सर चुरा ले जाती है
लड़कियों की आज़ादी
अपने सपने को पुरा करने में 
बिखेर कर रख देती है 
अपने मां बाप और आस पड़ोस की लड़कियों के इंद्रधनुषी सपने
जिनमें अभी रंग दिखाना शुरू ही हुआ है
उसकी स्वछंद आज़ादी की कथित उड़ान में 
वह पकड़ा जाती है दूसरी लड़कियों को बेड़ियां

घर से केवल एक लड़की नही भागती
बल्कि भाग जाते है
उसके मां बाप के सपने
पिता का बेटियों के प्रति प्रेम
मां का अपनी बेटी पर विश्वास
भाई का अपना सम्मान
और हर लड़की के सुनहरे सपने

©pihu sharma
  #रियलिटी_ऑफ_लाइफ