चाह कर भी वो, दूर यादों से ले जाया न गया। गुजरा वक्त जो तेरे साथ, वो भुलाया न गया।। काट रहा हूँ,एक-एक पल उन्हीं यादों के साथ। तेरी ज़ुल्फ़ का,चेहरे से,अब भी साया न गया।। लिखता रहता हूँ, तेरा नाम अब भी हवाओं में। तेरे ख़्वाब के बग़ैर,एक रात भी सोया न गया।। एक ख़त जो तूने भेजा था,प्यार के इकरार में। चाह कर भी वो ख़त मुझसे,जलाया न गया।। बैठ कर तन्हाई में भी,मैं यही सोचता रहता हूँ। क्या कमी थी मुझमें जो,साथ निभाया न गया।। दर्द ए दिल जितना दिया,उसने मुहब्बत में मुझे। उतना दर्द किसी ग़ज़ल में,मुझसे लाया न गया।। दिल को जलाया है,उसकी ही मुहब्बत में "सानी"। तेरी चाहत का मुझसे वो, चराग़ बुझाया न गया।। (Md Shaukat Ali "Saani") वो चराग़ बुझाया न गया। #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoapp #Love #Shayari #Music #Nojotonews