Nojoto: Largest Storytelling Platform

कौन कहता है मोहब्बत में जो मिल जाते है, तो उनकी

कौन कहता है 
मोहब्बत में जो मिल जाते है, 
तो उनकी जिंदगी फिर खुशहाल ही रहती है..
मोहब्बत में मिलने के बाद गर 
कोई एक हमेशा हमेशा के लिए जुदा हो जाए
तो दूसरे की जिंदगी यादों और दर्द के साथ चलती है 
फिर न ये दुनिया अच्छी लगती है
न जिंदगी अच्छी लगती है
हर जगह हर घड़ी बस उसकी जरूरत लगती है
जिंदगी बेवजह हो जाती है
और मौत जरूरी लगती है
रो ले जितना मर्जी
पर उसकी एक झलक पाने को आंखे तरसती हैं 
किसी एक जुदा होते ही
दूसरे की कीमत नही रहती है
नही रहती है।

©Bhoomi
  #Sawera #firkabmiloge #sdsj