Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा नेह तपकर तेरा रूप पाए अमरजोत ऐसी दीपमाला जगा

मेरा नेह तपकर
तेरा रूप पाए
अमरजोत ऐसी 
दीपमाला जगाए
रेशम-किरण में
अग जग नहाए
वैभव निशा ये
प्रणय प्रिय जगाए
दीपक की लौ से
सपन दीप्ति पाए
नयन नीत सौरभ
श्री तुम पर लुटाए
निशा बीथि में
चाँद चलता ही जाए
स्नेहिल हृदय
श्रेय तेरा ही पाए








 #toyou#yqfestivity#yqlove#yqillunination
मेरा नेह तपकर
तेरा रूप पाए
अमरजोत ऐसी 
दीपमाला जगाए
रेशम-किरण में
अग जग नहाए
वैभव निशा ये
प्रणय प्रिय जगाए
दीपक की लौ से
सपन दीप्ति पाए
नयन नीत सौरभ
श्री तुम पर लुटाए
निशा बीथि में
चाँद चलता ही जाए
स्नेहिल हृदय
श्रेय तेरा ही पाए








 #toyou#yqfestivity#yqlove#yqillunination