White बेटी ******** बेटी चंचल चांदनी , बेटी सुनहरी धूप, बेटी जिस घर जन्में, वो घर स्वर्ग स्वरूप, बेटी घर की रोशनी, बेटी दिव्य स्वरूप, बेटी में दिखता मुझको, जगतम्बा का रूप, बेटी घर की रोनक हैं, बेटी पावन रूप, बेटी माँ के नाम को, करती हैं सम्पूर्ण, बेटी माँ की परछाई, बेटी पिता का मान, बेटी होती माँ की ममता का सम्मान, बेटी सुख-दुख की साथी, बेटी दिल का सुकुन, बेटी ही पहुँचाती हैं, दिल को राहत और सुकून ©Uma Vaishnav #fathers_day