खूबशूरती के मायने चेहरे का खूबशूरत होना नही होता , आपके विचार आपके तौर तरीके , आपके व्यवहार , आपकी सोच , आपका नजरिया , आपकी बोली , आपकी भाषा , आपके लफ्ज़ , आपके एहसास का खूबसूरत होना जरूरी है , असल मायने में इन का एक व्यक्ति के अंदर होना ही खूबसूरत होने का सुबूत होता है , शक्ल तो गधे की भी खूबसूरत हो सकती है , नागिन को भी लोग खूबसूरत कहते है ,कई खूंखार जानवर भी खूबसूरत होते है ,इसका ये कतई मतलब नही की ये सभी खूबसूरती के पर्याय है .. ! इस मामले में आपका नजरिया क्या है ??क्या आप मेरे इस नजरिए से इतेफाक़ रखते है , अगर रखते है तो #Please_Share करे ,ताकि और लोग भी आपके इस नजरिए से वाकिफ हो सके !! धन्यवाद 😊🙏 तस्वीर ... Rupa Mishra ... EDITED AND POSTED By Me ( Sonu Singh Rajput ) ©SSR ZIDDI RAJPUT #WorldAsteroidDay