Nojoto: Largest Storytelling Platform

New Year 2024-25 तुम चॉकलेट से मीठे प्

New Year 2024-25             तुम चॉकलेट से मीठे प्रिय,            
मैं कड़वी नीम करौली - सी, 
तुम बोलते मीठा लगता , 
मैं बोलती सदैव कड़वी बोली, 
तुम बोलते हो तो मानो जैसे, 
फूल झड़ते है  , 
मैं बोलती हुँ तो  प्रतीत होता, 
जैसे आँधी चलती हैं , 
बता दो अब राज प्रिय,
तुम अपनी मीठी बोली का, 
मैं भी करू उपाय कुछ,
अपनी नीम करौली बोली का,
तुम चॉकलेट से मीठे प्रिय,,,,

©@manya Kashyap #NewYear2024-25 #Nojoto #nojotohindi #Valentine #Love #Life #शायरी #Quote #poem #Dil
New Year 2024-25             तुम चॉकलेट से मीठे प्रिय,            
मैं कड़वी नीम करौली - सी, 
तुम बोलते मीठा लगता , 
मैं बोलती सदैव कड़वी बोली, 
तुम बोलते हो तो मानो जैसे, 
फूल झड़ते है  , 
मैं बोलती हुँ तो  प्रतीत होता, 
जैसे आँधी चलती हैं , 
बता दो अब राज प्रिय,
तुम अपनी मीठी बोली का, 
मैं भी करू उपाय कुछ,
अपनी नीम करौली बोली का,
तुम चॉकलेट से मीठे प्रिय,,,,

©@manya Kashyap #NewYear2024-25 #Nojoto #nojotohindi #Valentine #Love #Life #शायरी #Quote #poem #Dil