Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरे ख़्वाबों में ख़्यालों में तुम रहोगी मेरी

White मेरे ख़्वाबों में ख़्यालों में तुम रहोगी 
मेरी बातों में  साँसों की तरह रहोगी
 
ज़हन के कोने में मीठी यादें बनकर 
मिरे दिल में धड़कन बनकर रहोगी
 
तुम रहोगी  शबो में सुबह की तरह 
बूंदो में मिट्टी की ख़ुशबु तक रहोगी 

सजदो में झुका मिरा सर बूत-ए-ख़ुदा 
अधूरी सी हर फरियाद में  तुम रहोगी
 
मिरि  ख़ामोशी  से मिरे शौर  तलक 
मिरि कलम की हर बून्द में तुम रहोगी 
                 — кυмαя✍️

©The Unstoppable thoughts #Couple #Nojoto #nojotowriters #nojotourdu #nojotoLove #NojotoFamily #nojotoinsta #nojotohindi  #Poet #nojotopoetry
White मेरे ख़्वाबों में ख़्यालों में तुम रहोगी 
मेरी बातों में  साँसों की तरह रहोगी
 
ज़हन के कोने में मीठी यादें बनकर 
मिरे दिल में धड़कन बनकर रहोगी
 
तुम रहोगी  शबो में सुबह की तरह 
बूंदो में मिट्टी की ख़ुशबु तक रहोगी 

सजदो में झुका मिरा सर बूत-ए-ख़ुदा 
अधूरी सी हर फरियाद में  तुम रहोगी
 
मिरि  ख़ामोशी  से मिरे शौर  तलक 
मिरि कलम की हर बून्द में तुम रहोगी 
                 — кυмαя✍️

©The Unstoppable thoughts #Couple #Nojoto #nojotowriters #nojotourdu #nojotoLove #NojotoFamily #nojotoinsta #nojotohindi  #Poet #nojotopoetry