White मेरे ख़्वाबों में ख़्यालों में तुम रहोगी मेरी बातों में साँसों की तरह रहोगी ज़हन के कोने में मीठी यादें बनकर मिरे दिल में धड़कन बनकर रहोगी तुम रहोगी शबो में सुबह की तरह बूंदो में मिट्टी की ख़ुशबु तक रहोगी सजदो में झुका मिरा सर बूत-ए-ख़ुदा अधूरी सी हर फरियाद में तुम रहोगी मिरि ख़ामोशी से मिरे शौर तलक मिरि कलम की हर बून्द में तुम रहोगी — кυмαя✍️ ©The Unstoppable thoughts #Couple #Nojoto #nojotowriters #nojotourdu #nojotoLove #NojotoFamily #nojotoinsta #nojotohindi #Poet #nojotopoetry