Nojoto: Largest Storytelling Platform

Ajeeb Dastaan Hai yeh समझ नहीं आता करूं तो क्या कर

Ajeeb Dastaan Hai yeh समझ नहीं आता करूं तो क्या करूं ना मंजिल है 
ना कोई रास्ता और ना ही पता कोई ठिकाना है
 बस   बेजान सी जिंदगी और लंबे चलते जाना जाना है 
कुछ फूल खुशियों के मेरी जिंदगी में भी आए थे 
पर पतझड़ ने हरदम कोहराम मचाया 
मैं क्या करूं किस्मत को मानती नहीं बस जिंदगी ने हर मोड़ पर धोखे से मुझे मिलवाया है 
मैं कितनी भी कोशिश कर लूं आगे बढ़ने की उसने हमेशा मुझे पीछे गिराया है 
Bs उन रातों को मैंने हिम्मत बटोर की ताकत लगाई थी 
किस्मत से लड़ने की मेहनत से बढ़ने की कसम खाई थी 
 लेकिन आज फिर वही खड़ी हूं जहां से चली लड़ाई थी 
सोचती हूं अक्सर मैं अब क्या होगा   हारूंगी तो पर हिम्मत न हारने का मन में सुकून तो होगा जिंदगी कितना खेल खिलाती है हर खेल में भाग लेने का इत्मिनान तो होगा 
मैं कहूंद पड़ती हुँ  रोज सुबह और रात को सोने से पहले लड़ जाती हूं
 मैं इस अजीब दास्तां के बीच रोज उलझती जाती हूं
Ajeeb Dastaan Hai yeh समझ नहीं आता करूं तो क्या करूं ना मंजिल है 
ना कोई रास्ता और ना ही पता कोई ठिकाना है
 बस   बेजान सी जिंदगी और लंबे चलते जाना जाना है 
कुछ फूल खुशियों के मेरी जिंदगी में भी आए थे 
पर पतझड़ ने हरदम कोहराम मचाया 
मैं क्या करूं किस्मत को मानती नहीं बस जिंदगी ने हर मोड़ पर धोखे से मुझे मिलवाया है 
मैं कितनी भी कोशिश कर लूं आगे बढ़ने की उसने हमेशा मुझे पीछे गिराया है 
Bs उन रातों को मैंने हिम्मत बटोर की ताकत लगाई थी 
किस्मत से लड़ने की मेहनत से बढ़ने की कसम खाई थी 
 लेकिन आज फिर वही खड़ी हूं जहां से चली लड़ाई थी 
सोचती हूं अक्सर मैं अब क्या होगा   हारूंगी तो पर हिम्मत न हारने का मन में सुकून तो होगा जिंदगी कितना खेल खिलाती है हर खेल में भाग लेने का इत्मिनान तो होगा 
मैं कहूंद पड़ती हुँ  रोज सुबह और रात को सोने से पहले लड़ जाती हूं
 मैं इस अजीब दास्तां के बीच रोज उलझती जाती हूं