राम वो नहीं हैं जिसको हम पूजते हैं राम वो नही है जिसने रावण को मारा था राम वो नहीं है जो माँ की आज्ञा मान क़र वन मे गए. राम कोई भगवान् नहीं है वो तो एक चेतना है जो हमें बुराई से सच्चाई की तरफ़ लेकर जाते है वो तो मर्यादा मे रहना सिखाते है वे हमे एकता ओर प्रेम मे रह क़र काम करना सिखाते हैं. राम तो एक मर्यादा का नाम है किसी मानव का नहीं... - Prakhar Tiwari #राम