डॉक्टर्स आप कितनी मुश्किल परिस्थितियों में भी सबकी जान बचाते हो, मानव सेवा को अपना धर्म बना देश की सेवा करते जाते हो, लगे छोटी चोट या हो किसी को कोई बीमारी आप ही याद आते हो, आप जादूगर तो नहीं फिर कैसे सफेद कोर्ट में चमत्कार किये जाते हो, हैरान हूँ आपके व्यक्तित्व से इंसान होकर कितनों की जान बचाते हो, यही वजह है इस कलयुगी संसार में भगवान का दर्जा भी पाते हो। ©Priya Gour happy doctors day...😍❤ #DearDoctors #1July 11:11