Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे अपने दिल में सजाया है हमने मुहब्बत का क़िस्सा

तुझे अपने दिल में सजाया है हमने
मुहब्बत का क़िस्सा निभाया है हमने

मुहब्बत की तुझसे मुहब्बत से ज़्यादा
मुहब्बत को फिर से हराया है हमने

जो तुझसे कोई तल्ख लहजे में बोला
उसे अपने दिल से मिटाया है हमने 

तू है चांद तारों सी धड़कन है मेरी 
तुझे अपने दिल में बसाया है हमने

तू है बेवफा जान करके ये जानी
तेरी याद को फिर जगाया है हमने

हैं सलमान की वो  मुलाकात बातें
उसे कफन करके जलाया है हमने

©Salman Poet √ (سلمان)
  मुहब्बत को फिर से हराया है हमने #salmanpoet

मुहब्बत को फिर से हराया है हमने #salmanpoet #Poetry

135 Views