Unsplash मार कर भी जो जिंदा रह जाए वह तेरा और मेरा प्यार है। इस जन्म ना मिले तो क्या हुआ। पर कुछ देर के लिए ही सही तेरा साथ तो था ना मेरे साथ उन फलों को याद करके मैं जी लूंगी तेरे इंतजार में क्योंकि मुझे विश्वास है तू नहीं है तो क्या हुआ प्यार हमारा अब भी जिंदा है। ©versha rajput #lovelife 'दर्द भरी शायरी' शायरी हिंदी में शायरी लव