प्यार ऐसा मेंने जो किया है , तेरे साथ रहकर, ना रहकर भी, अगर कहुं तो मेरे जेसा ना किया, होगा प्यार किसीने अभी तक, स्वा, स्वा बस स्वा ही स्वा, में रंग हुं जिसकी तू बहार है, में प्यास हुं मेरी तू आस है, स्वा बस स्वा ही तो है ना, सूरज जगे तो लगता है जेसे हसीन जुल्फों से तेरी में हु जगा , मेरा दिल जेसे भी धड़के , हर धड़कन में तु हे बसा , तु ना कहें, ना समझे जो अगर, में जो भी हुं बस तेरा ही हुं , स्वा ही तो सब कुछ है ना, मेरी हर सांस तूं ही है, क्या तुझे पता है ना! ..मेरी स्वा.. तुही हर जगह मौजूद हैं ना! .... #NojotoQuote मेरी स्वा ।