Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी बिताने के लिए लाखों रिश्तेदार से बेहतरीन एक

जिंदगी बिताने के लिए लाखों रिश्तेदार से बेहतरीन एक दोस्त होता है,
जो हर सुख दुख हर हमराज का साथी और सहारा बन कर रहता है।

मिल जाए जिंदगी में अगर कोई ऐसा दोस्त तो कभी भी खोने ना देना,
जिंदगी में एक सच्चा दोस्त ही सारी खुशियांँ लाने के लिए बहुत होता है।

कह सको जिससे दिल की हर बात जिससे ना कोई पर्दा ना कोई शर्म हो,
हर गलत सही बात में साथ दे तुम्हारा ऐसे दोस्त को पाकर गर्व होता है।

जो निभाए अपनी दोस्ती बिना किसी शर्त और बिना किसी शिकायत के,
मिल जाए ऐसे दोस्त का साथ तो वो इंसान बहुत ही नसीबों वाला होता है।

खून के रिश्तों से भी बढ़कर निभाए दोस्ती हमेशा हर हाल में बढ़ाएं हौसला,
सच्ची दोस्ती निभाने वाला दोस्त दुनिया में किसी किसी को ही मिला करता है। ♥️ Challenge-562 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
जिंदगी बिताने के लिए लाखों रिश्तेदार से बेहतरीन एक दोस्त होता है,
जो हर सुख दुख हर हमराज का साथी और सहारा बन कर रहता है।

मिल जाए जिंदगी में अगर कोई ऐसा दोस्त तो कभी भी खोने ना देना,
जिंदगी में एक सच्चा दोस्त ही सारी खुशियांँ लाने के लिए बहुत होता है।

कह सको जिससे दिल की हर बात जिससे ना कोई पर्दा ना कोई शर्म हो,
हर गलत सही बात में साथ दे तुम्हारा ऐसे दोस्त को पाकर गर्व होता है।

जो निभाए अपनी दोस्ती बिना किसी शर्त और बिना किसी शिकायत के,
मिल जाए ऐसे दोस्त का साथ तो वो इंसान बहुत ही नसीबों वाला होता है।

खून के रिश्तों से भी बढ़कर निभाए दोस्ती हमेशा हर हाल में बढ़ाएं हौसला,
सच्ची दोस्ती निभाने वाला दोस्त दुनिया में किसी किसी को ही मिला करता है। ♥️ Challenge-562 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।