White दाग दुनिया ने दिए जख़्म ज़माने से मिले हम को तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले हम तरसते ही तरसते ही तरसते ही रहे वो फलाने से फलाने से फलाने से मिले ख़ुद से मिल जाते तो चाहत का भरम रह जाता क्या मिले आप जो लोगों के मिलाने से मिले माँ की आगोश में कल मौत की आगोश में आज हम को दुनिया में ये दो वक्त सुहाने से मिले कभी लिखवाने गए ख़त कभी पढ़वाने गए हम हसीनों से इसी हीले बहाने से मिले इक नया जख़्म मिला एक नई उम्र मिली जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले एक हम ही नहीं फिरते हैं लिए किस्सा-ए-गम उन के खामोश लबों पर भी फसाने से मिले कैसे माने के उन्हें भूल गया तू ऐ ‘कैफ’ उन के खत आज हमें तेरे सिरहाने से मिले ©Nojostar #sad_qoute shayari sad very sad love quotes in hindi