Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं इलाहाबादी हूं..... आख़िर कब तक तुम नामों को ब

मैं इलाहाबादी हूं.....

आख़िर कब तक तुम नामों को बदलोगे!
तुम तारीख़ के किन बाबों को बदलोगे?     
लाल किले की दीवारों को बदलोगे!
या ताजमहल की मीनारों को बदलोगे!

शाहगंज की बाज़ारों को बदलोगे!
या  अल्लाहपुर के चौराहों को बदलोगे!
यूसुफ़ रोड रसूलाबाद, है अकबरपुर भी,
कितनी सड़कों गलियों राहों को बदलोगे!

सब्ज़(हरे) रंग से इतनी नफ़रत है तुमको!
लाल रंग में मैदानों को बदलोगे!
हरी भरी कितनी शाख़ों को बदलोगे?
भगवा रंग में तुम बाग़ों को बदलोगे!

माना कि तुम गंजे हो,नाख़ून भी हैं,।  
तो संगम की धाराओं को बदलोगे!

स्यासत में इतना नीचे गिर जाओगे!
अपने मज़हब के् अवतारों को बदलोगे!

लूट लूटकर देश को भाग रहे हैं चोर,
तो क्या इन चौकीदारों को बदलोगे?

हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, झूठे वादे,
करने वाले जुम्लेबाज़ों को बदलोगे?

सच तो सच है सामने वो आ जाएगा,
क़लम ख़रीद के अख़बारों को बदलोगे!

माज़ी में हैं क़दम-क़दम पर निशां हमारे!
कहां तलक तुम पहचानों को बदलोगे!
गुरुतेग बहादुर नगर करेली के् बाशिंदे,
हम इलाहाबादी सरदारों को बदलोगे!
           -Aliem (Ali)
            16.10.2018

 #allahabad #allahabadi #yqaliem #yqbhaijan #sangam #ganga_jamuni_tehzeeb #tareekh

बाबों - अध्याय chapters
तारीख़ - इतिहास history
माज़ी - अतीत past
मैं इलाहाबादी हूं.....

आख़िर कब तक तुम नामों को बदलोगे!
तुम तारीख़ के किन बाबों को बदलोगे?     
लाल किले की दीवारों को बदलोगे!
या ताजमहल की मीनारों को बदलोगे!

शाहगंज की बाज़ारों को बदलोगे!
या  अल्लाहपुर के चौराहों को बदलोगे!
यूसुफ़ रोड रसूलाबाद, है अकबरपुर भी,
कितनी सड़कों गलियों राहों को बदलोगे!

सब्ज़(हरे) रंग से इतनी नफ़रत है तुमको!
लाल रंग में मैदानों को बदलोगे!
हरी भरी कितनी शाख़ों को बदलोगे?
भगवा रंग में तुम बाग़ों को बदलोगे!

माना कि तुम गंजे हो,नाख़ून भी हैं,।  
तो संगम की धाराओं को बदलोगे!

स्यासत में इतना नीचे गिर जाओगे!
अपने मज़हब के् अवतारों को बदलोगे!

लूट लूटकर देश को भाग रहे हैं चोर,
तो क्या इन चौकीदारों को बदलोगे?

हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, झूठे वादे,
करने वाले जुम्लेबाज़ों को बदलोगे?

सच तो सच है सामने वो आ जाएगा,
क़लम ख़रीद के अख़बारों को बदलोगे!

माज़ी में हैं क़दम-क़दम पर निशां हमारे!
कहां तलक तुम पहचानों को बदलोगे!
गुरुतेग बहादुर नगर करेली के् बाशिंदे,
हम इलाहाबादी सरदारों को बदलोगे!
           -Aliem (Ali)
            16.10.2018

 #allahabad #allahabadi #yqaliem #yqbhaijan #sangam #ganga_jamuni_tehzeeb #tareekh

बाबों - अध्याय chapters
तारीख़ - इतिहास history
माज़ी - अतीत past