Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितना मजबूत असर डालता है क्या कोई ईकाई का अंक जान

कितना मजबूत असर डालता है 
क्या कोई ईकाई का अंक जानता है? 
सम -बिषम का भेद ये है बडा़ फरेबी 
शून्य भी खुद को क्या खूब मानता है। 
जो अंक केवल एक ही दिखाई देता 
ईकाई दहाई का किस्सा भी न होता 
शून्य को भी उसकी जगह मालूम होती 
नहले से आगे फिर कोई दहला न होता। 
शून्य को कमजोर कोई बेहाल कहता 
अकेला ही रहता तो क्या खाक रहता 
अनायस ही कोई लिख कर काट देता 
जो शून्य से निकला शून्य में ही बहता।

©SACHIN BAJPAI #ईकाई का अंक
#२६०७
कितना मजबूत असर डालता है 
क्या कोई ईकाई का अंक जानता है? 
सम -बिषम का भेद ये है बडा़ फरेबी 
शून्य भी खुद को क्या खूब मानता है। 
जो अंक केवल एक ही दिखाई देता 
ईकाई दहाई का किस्सा भी न होता 
शून्य को भी उसकी जगह मालूम होती 
नहले से आगे फिर कोई दहला न होता। 
शून्य को कमजोर कोई बेहाल कहता 
अकेला ही रहता तो क्या खाक रहता 
अनायस ही कोई लिख कर काट देता 
जो शून्य से निकला शून्य में ही बहता।

©SACHIN BAJPAI #ईकाई का अंक
#२६०७