White 2019 के बाद से जिंदगी जैसे थम सी गई है, लॉकडाउन से लेकर अब तक मैने बहुत कुछ खोया, मेरी खुशियां मेरी मंजिल जैसे गुम सी हो गई है, सिर्फ साल पे साल गुजर रहा है पर कुछ भी हासिल नही हो रहा, हर साल मेरा कुछ न कुछ अधूरा रह जाता है, कोई ना कोई हमसे बिछड़ जाता है, लाख कोशिश करने के बाद भी, हर बार नया साल आता है चला जाता है और हम वही के वही रह जाते है, देखते देखते जिंदगी के 5 साल गुजर गये, और अब फिर एक नया साल आ गया, और हम वही के वही है, खैर, उम्मीद करते है 2025 में सब अच्छा होगा, written by Deepak Shukla. ©Ak.writer_2.0 #Sad_Status