ऐसे जीतो दुनिया जीत ऐसी जो दुनिया के आंखों को खुशी से भर दे भूल कर सारी नफरते सब को एक कर दें देश की विजय का डंका ऐसा बजाए जो हर भारतीय को सम्मान से नवाज़ित कर दे।। जुनून इस कदर कि हर पल कीमती सा लगे चाहत हर उस चीज को पाने की जिसकी कभी अभिलाषा की हो। रास्ते की रुकावटें ऐसी लगे जो और भी मजबूती दे सहने की।। परिश्रम ऐसा जो विश्राम लेने ना दे सोच जो कुछ और सोचने को तैयार ना हो हिम्मत इतनी कि सब निंदा,ताने,उलाहना, को हवा में उड़ाए ताकत जो ना मनोबल तोड़े, ना बल ।। हौसला मंजिल में अपना सिक्का चलाने की इंतजार उस वक्त का जब सिग्नेचर ऑटोग्राफ बन जाए प्रतिष्ठा इतनी किसी ओर का काम बन जाए प्रार्थना बस इतनी कि घमंड छू भी ना सके।। ©Andaaz bayan #Jeeto Dunia kuch aise Sudha Tripathi