Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसे जीतो दुनिया जीत ऐसी जो दुनिया के आंखों को खु

ऐसे जीतो दुनिया 
जीत ऐसी जो दुनिया के 
आंखों को खुशी से भर दे
 भूल कर सारी नफरते सब को एक कर दें 
देश की विजय का डंका ऐसा बजाए 
जो हर भारतीय को सम्मान से नवाज़ित कर दे।।

जुनून इस कदर कि
 हर पल कीमती सा लगे 
चाहत हर उस चीज को पाने की 
जिसकी कभी अभिलाषा की हो।
रास्ते की रुकावटें ऐसी लगे जो 
और भी मजबूती दे सहने की।।

परिश्रम ऐसा जो विश्राम लेने ना दे
सोच जो कुछ और सोचने को तैयार ना हो
हिम्मत इतनी कि सब निंदा,ताने,उलाहना, 
को हवा में उड़ाए
ताकत जो ना मनोबल तोड़े, ना बल ।।

हौसला मंजिल में अपना सिक्का चलाने की
 इंतजार उस वक्त का जब सिग्नेचर ऑटोग्राफ बन जाए 
प्रतिष्ठा इतनी किसी ओर का काम बन जाए
प्रार्थना बस इतनी कि घमंड छू भी ना सके।।

©Andaaz bayan #Jeeto Dunia kuch aise Sudha Tripathi Ravi vibhute  Akhilesh Soni Life Coach Yogendra Nath Yogi suresh anjaan
ऐसे जीतो दुनिया 
जीत ऐसी जो दुनिया के 
आंखों को खुशी से भर दे
 भूल कर सारी नफरते सब को एक कर दें 
देश की विजय का डंका ऐसा बजाए 
जो हर भारतीय को सम्मान से नवाज़ित कर दे।।

जुनून इस कदर कि
 हर पल कीमती सा लगे 
चाहत हर उस चीज को पाने की 
जिसकी कभी अभिलाषा की हो।
रास्ते की रुकावटें ऐसी लगे जो 
और भी मजबूती दे सहने की।।

परिश्रम ऐसा जो विश्राम लेने ना दे
सोच जो कुछ और सोचने को तैयार ना हो
हिम्मत इतनी कि सब निंदा,ताने,उलाहना, 
को हवा में उड़ाए
ताकत जो ना मनोबल तोड़े, ना बल ।।

हौसला मंजिल में अपना सिक्का चलाने की
 इंतजार उस वक्त का जब सिग्नेचर ऑटोग्राफ बन जाए 
प्रतिष्ठा इतनी किसी ओर का काम बन जाए
प्रार्थना बस इतनी कि घमंड छू भी ना सके।।

©Andaaz bayan #Jeeto Dunia kuch aise Sudha Tripathi Ravi vibhute  Akhilesh Soni Life Coach Yogendra Nath Yogi suresh anjaan