नारी जन्म लेते ही देखी जो सूरत देवी स्वरूप ममता की मूरत किस्से कहानियाँ सुकून भरी गोद दादी और नानी जैसे सदैव प्रमोद भाई की जान रखे सब का ध्यान वो प्यार की राखी हर भाई की शान सब राज़ जाने कभी मार्गदर्शक बन जाए वो सखी रहे हमेशा दोस्ती निभाए कभी प्रेमिका कभी अर्धांगिनी कहलाए अपूर्ण हमे पूर्ण कर के जीवन बन जाए कंधे से कंधा मिलाये हमसे भी आगे जाए नारी ही शक्ति है हर पल प्रतीत हो जाए शत शत नमन जीवन मे हर नारी को हर स्वरूप में पूजनीय उस हर देवी को ~अनजान~ #womensday2020 #happywomensday #love #hindikavita #hindiquotes #hindipoetry