Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुम सूम बैठा है , कुछ दर्द लिए वो । अक्सर रातों म

गुम सूम बैठा है , कुछ दर्द लिए वो ।

अक्सर रातों में , किसी की यादों में खो जाता है।।

वक्त के साथ सीखते हुए , कुछ दूर आ गया है ।

पर अभी भी जैसे , कुछ पीछे छोड़ आया है ।।

ए नादान परिंदे , इतना गम क्यू ??

पाया ही क्या था , जो तू खो आया है ?

अपनो से मिली खुशी और गम का , तराजू जब है बराबर ।

फिर इस भरे बाजार में बस , वही एक , बेशकिमती क्यूं??

अक्सर , किसी के किस्सों की कहानी , जो लिखता है तू ।

कभी तो किसी का , किस्सा नही कहानी बन तू ।।

अपने छोड़ जायेंगे , ये डर है , तुझे ।

पर जो छोड़ जाए , वो अपने कहा तेरे??

तू टूटा है , ये मानती हूं मैं।

पर तू बिखरा नही , ये जानती हूं मैं।।

तेरी खूबियों से जो माने तो क्या बात कहूं तुझे।

पर जो कमियों को अपनाकर माने , चल ढूढ ना उसे ।।

मैं ये नही कहती , की आज फिर तू , नए इश्क को अजमा ले ।

पर हो सके तो , जो तुझे चाहे , तू उसे अपना ले ।।

वादा , ये नही की उम्र भर रहूंगी , साथ तेरे ।

पर जब भी पलट कर देखेगा , मैं रहूंगी उसी राह में तेरे।।

तू खुद में पूर्ण है , इस बात का संसय नही मुझे ।

पर दुआ करूंगी मिले तुझे वो , जो संपूर्ण करे तुझे।।

©Tanu Mishra #Poetry #nojohindi #tanumishra
गुम सूम बैठा है , कुछ दर्द लिए वो ।

अक्सर रातों में , किसी की यादों में खो जाता है।।

वक्त के साथ सीखते हुए , कुछ दूर आ गया है ।

पर अभी भी जैसे , कुछ पीछे छोड़ आया है ।।

ए नादान परिंदे , इतना गम क्यू ??

पाया ही क्या था , जो तू खो आया है ?

अपनो से मिली खुशी और गम का , तराजू जब है बराबर ।

फिर इस भरे बाजार में बस , वही एक , बेशकिमती क्यूं??

अक्सर , किसी के किस्सों की कहानी , जो लिखता है तू ।

कभी तो किसी का , किस्सा नही कहानी बन तू ।।

अपने छोड़ जायेंगे , ये डर है , तुझे ।

पर जो छोड़ जाए , वो अपने कहा तेरे??

तू टूटा है , ये मानती हूं मैं।

पर तू बिखरा नही , ये जानती हूं मैं।।

तेरी खूबियों से जो माने तो क्या बात कहूं तुझे।

पर जो कमियों को अपनाकर माने , चल ढूढ ना उसे ।।

मैं ये नही कहती , की आज फिर तू , नए इश्क को अजमा ले ।

पर हो सके तो , जो तुझे चाहे , तू उसे अपना ले ।।

वादा , ये नही की उम्र भर रहूंगी , साथ तेरे ।

पर जब भी पलट कर देखेगा , मैं रहूंगी उसी राह में तेरे।।

तू खुद में पूर्ण है , इस बात का संसय नही मुझे ।

पर दुआ करूंगी मिले तुझे वो , जो संपूर्ण करे तुझे।।

©Tanu Mishra #Poetry #nojohindi #tanumishra